Gk

 Always Learn™:

👉इन्हें भी पढ़ें👈


Welcome to our Telegram Channel 


JOIN ☞ http://t.me/AlwaysLearn0


✍📚 SPORTS CURRENT AFFAIRS ✍📚

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

# Tokyo Olympic Updates


(1) जिम्नास्टिक (कसरत)


👉  प्रणति नायक ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला जिम्नास्ट है।


👉 प्रथम बार रियो 2016 में दीपा कर्माकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।


(2) घुड़सवारी


👉 फ़वाद मिर्जा घुड़सवारी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


👉 भारत 20 वर्ष बाद ओलिंपिक के घुड़सवारी खेल में क्वालीफाई कर पाया है। 


(3) फेंसिंग


👉 भवानी देवी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फ़ेंसर बनीं है।


===============================


By.... जितेन्द्र चौधरी 


अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें। तथा दोस्तों से चैनल ज्वाइन करवाएं।

               ➽


📚✍ 25 June 2021 Current Affairs in Hindi📚✍

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰


 1. भारत और किस देश ने "हाइड्रोजन टास्क फोर्स" लांच किया है ?

Ans. अमेरिका


 2. किस देश ने कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन बना ली है ?

Ans. अमेरिका


 3. भारत और किस देश ने कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ? 

Ans. फिजी


 4. मलेशिया किस देश को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम ऑयल निर्यातक बन गया है ?

Ans. इंडोनेशिया


 5. भारत के किस राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रघुराम राजन आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है ?

Ans.  तमिलनाडु


6. रबर बोर्ड ने किस राज्य में विश्व के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरू किया है?

Ans. असम


 7. वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में कौनसा देश विश्व का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया है ?

Ans. आइसलैंड


8. केंद्र सरकार ने दो सरकारी बैंकों में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है ?

Ans. 51 प्रतिशत


 9. इजराइल सेना ने किसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ? 

Ans. हवाई उच्चशक्ति वाले लेजर


10. किस राज्य ने 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' की शुरुआत की है ?

Ans. बिहार

Comments

Popular posts from this blog

Sound 🔊🔊🔊

Some Questions....