गुरुत्वाकर्षण:- इस नियम के अनुसार दो पिंडों के बीच लगने वाला आरकृष्ण बल उनके अलग -अलग द्रव्यमान के गुणनफल के समानुपाती तथा उनके मध्य की दूरी के व्युतकर्मानुपाति होता है
ध्वनि (Sound) एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस , द्रव या गैस से होकर संचारित होती है। किन्तु मुख्य रूप से उन कम्पनों को ही ध्वनि कहते हैं जो मानव के कान (Ear) से सुनायी पडती हैं। 『RDX๛MAHI』 ध्वनि तरंगों के रूप में होती है। यह दो प्रकार की हो सकती है- अनुदैघर्य तरंग– इसमें ध्वनि संचरण के माध्यम के कण समानान्तर इसकी गति की दिशा या विपरीत दिशा में जाते है तथा कम्पन से ध्वनि पैदा करते हैं। ऐसी ध्वनि तरंगों को अनुदैघर्य तरंगें कहते हैं। द्रव, गैस व प्लाज्मा आदि द्रव्यों में ध्वनि अनुदैघर्य तरंग के रूप में संचारित होती है। अनुप्रस्थ तरंग – इसमें ध्वनि संचरण के माध्यम के कण इसकी गति की दिशा या विपरीत दिशा में न जाकर लम्बवत होकर कम्पन करके ध्वनि पैदा करते हैं। ऐसी ध्वनि तरंगों को अनुप्रस्थ तरंगें कहते हैं। ठोस पदार्थ में ध्वनि अनुप्रस्थ तरंग के रूप में संचारित होती है। आवृति के अनुसार ध्वनि भिन्न-भिन्न रूपों में हो सकती है, जो निम्नलिखित है- श्रव्य– ...
Always Learn™: 👉इन्हें भी पढ़ें👈 Welcome to our Telegram Channel JOIN ☞ http://t.me/AlwaysLearn0 ✍📚 SPORTS CURRENT AFFAIRS ✍📚 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 # Tokyo Olympic Updates (1) जिम्नास्टिक (कसरत) 👉 प्रणति नायक ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला जिम्नास्ट है। 👉 प्रथम बार रियो 2016 में दीपा कर्माकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। (2) घुड़सवारी 👉 फ़वाद मिर्जा घुड़सवारी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 👉 भारत 20 वर्ष बाद ओलिंपिक के घुड़सवारी खेल में क्वालीफाई कर पाया है। (3) फेंसिंग 👉 भवानी देवी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फ़ेंसर बनीं है। =============================== By.... जितेन्द्र चौधरी अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें। तथा दोस्तों से चैनल ज्वाइन करवाएं। ➽ 📚✍ 25 June 2021 Current Affairs in Hindi📚✍ 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 1. भारत और किस देश ने "हाइड्रोजन टास्क फोर्स" लांच किया है ? Ans. अमेरिका 2. किस देश ने कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़न...
भारत का सामान्य परिचय General Introduction of India भारत के बारे में भौगोलिक जानकारी ब्यौरे विवरण स्थान हिमालय द्वारा भारतीय पेनिसुला का मुख्य भूमि एशिया से अलग किया गया है। देश पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर और दक्षिण में हिन्द महासागर से घिरा हुआ है। भौगोलिक समन्वय यह पूर्ण रूप से उत्तरी गोलार्ध मे स्थित है, देश का विस्तार 8° 4′ और 37° 6′ l अक्षांश पर इक्वेटर के उत्तर में, और 68°7′ और 97°25′ देशान्तर पर है। स्थायी मान समय जी एम टी + 05:30 क्षेत्र 3.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर देश का टेलीफोन कोड +91 सीमाओं में स्थित देश उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान, भूटान और नेपाल उत्तर में; म्यांमार पूरब में, और पश्चिम बंगाल के पूरब में बंगलादेश। श्रीलंका भारत से समुद्र के संकीर्ण नहर द्वारा अलग किया जाता है जो पाल्क स्ट्रेट और मनार की खाड़ी द्वारा निर्मित है। समुद्रतट 7,516.6 किलोमीटर जिसमें मुख्य भूमि, लक्षद्वीप, और अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह शामिल हैं। जलवायु भारत की जलवायु को मोटे तौर पर उष्णकटिबंधीय मानसून के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। परन्तु भारत...
Gravitational
ReplyDelete