G.K.
हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार 10 (91) निम्नलिखित में से एक वर्ण व्यंजन नहीं है? (A) उ (B) ख (C) र (D) य उत्तर- (A) (92) निम्नलिखित में से कौन सी ध्वनि ओष्ठ्य नहीं हैं? (A) प (B) ब (C) म (D) त उत्तर- (D) (93) निम्नलिखित में से 'नासिक्य' व्यंजन कौन-सा हैं? (A) ष (B) ञ (C) ग (D) ज उत्तर- (B) (94) 'ए', 'ऐ ' वर्ण क्या कहलाते हैं? (A) नासिक्य (B) मूर्द्धन्य (C) ओष्ठ्य (D) कण्ठ्य-तालव्य उत्तर- (D) (95) निम्नलिखित में से किसे हिन्दी की मानक वर्णमाला में स्थान नहीं दिया गया हैं? (A) लृ (B) कृ (C) श्री (D) ड़ उत्तर- (C) (96) निम्नलिखित शब्दों में किस शब्द के द्वित्व व्यंजन हैं? (A) पुनः (B) इलाहाबाद (C) दिल्ली (D) उत्साह उत्तर- (C) (97) 'क्ष' ध्वनि किस स्वर के अन्तर्गत आती हैं? (A) मूल स्वर (B) घोष वर्ण (C) संयुक्त वर्ण (D) तालव्य उत्तर- (C) (98) निम्नलिखित में से अघोष वर्ण कौन-सा हैं? (A) ब (B) ज (C) ह (D) स उत्तर- (D) (99) 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा हैं? (A) मूर्द्धा (B) कण्ठ (C) तालु (D) दन्त्य उत्तर- (B) (100) निम्नलिखित में से संयुक्त व्यंजन कौन-सा हैं...